हज़ारीबाग़ – एक महीना में केरेडारी थाना क्षेत्र में घटी दर्जनों घटना केरेडारी पुलिस अभी तक एक भी…

केरेडारी।साल 2024 माने तो केरेडारी के ग्रामीणों के लिए अच्छा नही जा रहा है,इधर एक माह से केरेडारी थाना प्रभारी एन जी केरकेट्टा की लापरवाही साफ झलक रही है। दो जनवरी को जोको गांव में एक किशोरी मनीषा कुमारी का शव कुएँ से बरामद हुआ। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था पर पुलिस अभी तक गुत्थी नही सुलझा पाई। 14 जनवरी को सुबह गरिकला निवासी रामेश्वर महतो का ट्रेक्टर मुख्यमार्ग से अपराधी हथियार के बल पर लूट कर केरेडारी थाना के करीब से लेकर भाग गए। जबकि गश्ती दल रात भर रोड़ में वसूली करती नजर आती है इसका भी कोई खुलासा पुलिस नही कर सकी है। 16 जनवरी की रात एनटीपीसी के केरेडारी माइंस में टीएसपीसी संगठन से जुड़े नक्सली ताबड़-तोड़ फायरिंग की। जिम्मेवारी भी टीएसपीसी ने ली है। इसका भी खुलासा पुलिस अभी तक नही कर सकी। यहां एनटीपीसी व बीजीआर के अधिकारी शाम के पहले हिं डर से इस क्षेत्र को छोड़ दे रहे हैं।24 जनवरी मंगलवार को बसरिया बाजार से हुई बाइक की चोरी, बेंगवरी निवासी तिलेश्वर प्रजापति बाइक खड़ी कर सब्जी खरीद रहे थे और बाइक की चोरी हो गई,यह घटना शाम लगभग 6:30 बजे की है। 25 जनवरी को केरेडारी चौक स्थित नबी मियां के दुकान के पास से बीती रात्रि एक कैम्पर चोरी हो गई,वही फिर 26 जनवरी को चोरों ने बसरिया बाजार टांड़ से होण्डा मोटर सायकिल की चोरी कर ली है। गाड़ी का न-JH 02BB 1109 स्प्लेंडर है जो अमेरिका राम पांडु अम्बेडकर मुहल्ला का बताया जा रहा है।वहीं 27 जनवरी को JH13H1684 चरकु राम डमहाबागी 9:39-10:00 के बीच रात्रि में ब्लू कलर का टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल की चोरी हो गई इस तरह केरेडारी पुलिस की विफलता लगातार देखने को मिल रहा हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *