इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) को गुरुवार से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बुधवार को वीजा मिल गया. 20 साल के शोएब बशीर जल्द ही भारत के लिए रवाना होंगे. इसकी पुष्टि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने की. ईसीबी ने बताया कि शोएब बशीर को वीजा मिल गया है. वह इस सप्ताह के अंत में भारत में इंग्लैंड टीम के साथ शामिल होने के लिए लंदन से यात्रा करेंगे। ईसीबी ने इसे लेकर खुशी जाहिर की। शोएब बशीर अब इंग्लैंड टीम से जुड़ने के लिए इस हफ्ते के अंत में लंदन से भारत पहुंच जाएंगे. वह विशाखापत्तनम में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू के दावेदार बन सकते हैं. ईसीबी ने एक बयान में कहा, ‘शोएब बशीर को अब वीजा मिल गया है और वह इस सप्ताह के अंत में भारत में टीम के साथ शामिल होने के लिए जाएंगे. हमें खुशी है कि मामला सुलझ गया.’