राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रदेश की 318 मेधावी बेटियों का सम्मान हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं की हर जिले से प्रथम तीन स्थान प्राप्त एवं ब्लॉक स्तर पर प्रथम रहीं बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मार्ट फोन देकर सम्मानित किया। सीएम ने महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के ‘परिवर्तन पोर्टल’ को लाॅन्च किया। उन्होंने कहा, हमारी बेटियां हमारी शान, मान और अभिमान हैं। मेधावी बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश की सभी बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है। बेटियों के साथ अन्याय करने वालों के लिए हमारे समाज और उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है।
Posted inNational uttarpradesh
उत्तराखंड – National Girl Child Day 2024 उत्तराखंड की 318 मेधावी बेटियों का सम्मान सीएम धामी ने…
