बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की आज 100वीं जयंती है। मंगलवार को केंद्र सरकार ने उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा की है। इसी बीच, इसको लेकर राजनीति तेज हो गई है। जहां एक तरफ तमाम विपक्षी दल ये कह रहे हैं कि उन्हें यह सम्मान पहले ही मिल जाना चाहिए था। वहीं भाजपा में इस एलान को लेकर खासा खुशी दिखाई दे रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला पिछड़े और दलित समुदायों के करोड़ों गरीबों का सम्मान है। ओबीसी के विकास के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ओबीसी के विकास के समर्थक रहे हैं। जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मशताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने ओबीसी सूची को संशोधित किया है। राज्यों को अपनी ओबीसी सूची तैयार करने का अधिकार दिया है। हमने देश के बड़े-बड़े शैक्षणिक संस्थानों में ओबीसी को आरक्षण दिया है।