वाह री धनबाद नगर निगम 2010 में खरीदी गई बसों में से 5 या 6 बसें ही चल रही है बाकी के 50 से अधिक बसें धनबाद के बस स्टैंड स्थित नगर निगम कार्यलय के पास सड़ रही है। अब सवाल ये उठता की नगर निगम की ये बेकार बसें इस हालात में कैसे पहुंची ? कौन है इसका जिम्मेवार ? आखिर समय रहते क्यों नहीं की गई इन बसों की उचित रख रखाव जनता के टैक्स की पैसे की ऐसी बर्बादी क्यों जब नगर आयुक्त से पूछा गया तो साफ कह दिया की अब इन बसों को मरमत या नव निर्माण संभव नहीं है हां 200 नई बसों की बात जरूर कही जिसमे cng, electric,aur डीजल इंजन से चलने वाली बसे जल्द धनबाद वालों को मिलेगा प्रस्तुत है सहयोगी छोटे मिश्रा के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से
Posted inJharkhand