सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के दौरान बुधवार की सुबह परिवहन विभाग द्वारा कैमूर जिले में जागरूकता रैली निकाल लोगों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जागरूकता रैली जिला परिवहन पदाधिकारी चंदन चौहान के नेतृत्व में शहर के एकता चौक से लेकर कलेक्टर तक निकाली गई। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने आम लोगों से सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाने, बिना हेलमेट बाइक पर यात्रा नहीं करने एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन बहुत मूल्यवान है कुछ लापरवाह लोग असावधानी के कारण सड़क दुर्घटना का शिकार होकर उसमें अपनी जान गोमट रहे हैं। उन्होंने वाहन चालकों से परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित गति सीमा के अंदर वाहन चलाने ओवरटेक नहीं करने तथा सांकेतिक चिन्ह पर ध्यान देने की भी अपील किया। जागरूकता रैली में शामिल स्कूली बच्चे हाथ में तटीय लेकर लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति प्रेरित करते देखे गए। उधर कलेक्ट्रेट गेट के पास काला जत्था की टीम द्वारा गीत संगीत के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में प्रेषित किया गया। डीटीओ ने बताया कि यह कार्यक्रम एक महीने तक चलेगा कार्यक्रम के दौरान लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। मौके पर यातायात इंस्पेक्टर विनय कुमार नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सुशील करौलिया आदि कई थे।
Posted inBihar