ये कहना है हेमंत सोरेन अनुयायियों का। हेमंत सोरेन जो कि वर्तमान में झारखंड के मुख्यमंत्री हैं, इन पर जब ई डी कार्यवाही करने के लिए नोटिस भेजती है तो जेएमएम के नेता भोली भाली जनता को को गुमराह कर रैली निकाल कर घंटो सड़क जाम करते हैं, नारे लगाते हैं खुद सुनिए क्या कह रही है भोली भाली जनता और जरा रमेश टुड्डू को सुनिए कैसे बौखलाए हुए हैं जरा इनसे कोई पूछे कि पिछले पांच वर्षों में आपने आदिवासियों के लिए क्या किया ,तो उसमे भी ये मोदी और केंद्र सरकार को दोष देंगे। वाह री हेमंत सरकार नगर निगम का चुनाव नही होने दिया तो ठीक खरबों की कोयला चोरी करवा दी तो ठीक बालू,दारू में लूट तो कोई बात नहीं और अगर ई डी नोटिस भेजे तो जिम्मेवार मोदी और अमित शाह सोचने वाली बात है कि क्या बंगाल की ममता बनर्जी के रास्ते पर चल पड़ी है झारखंड सरकार पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से।
Posted inJharkhand