शुक्रवार को सारवां प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम नौखिला मे नव निर्मित भव्य काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर, अयोजित भव्य कलश यात्रा मे शामिल होने का सौभाग्य मिला जहां हजारो कन्याएं एवं भक्तगण अजय नदी से पवित्र कलश लेकर मंदिर पहुंचे l 22 जनवरी को माता की प्राणप्रतिष्ठा एवं पूजा होगी l क्षेत्र के प्रतिष्ठित नोखिला काली मंदिर नवनिर्माण को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा आचार्य डॉक्टर अभय चंद्र झा की देख रेख में निकाली गई जिसमें दर्जनों गांव के महिलाओं व कन्याओं ने भाग लिया कलश यात्रा क्षेत्र के अजय नदी केलनिया घाट पहुंची जहां वैदिक पंडितों के मंत्र के बीच कलश का पूजन विधि विधान पूर्वक करते हुए कलश में जल भरा गया जिसे महिलाओं व कन्याओं के द्वारा माथे पर रखकर मा के जयकारा लगाते हुए पुन मंदिर प्रांगण पहुंची जहां मंदिर का परिक्रमा करते हुए कलश को परिसर में रखा गया मौके पर महिला व कन्याओं के बीच फल व शरबत का वितरण समिति के द्वारा किया गया सुबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कलश यात्रा में शामिल होकर श्रद्धालुओं व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और समिति को इस भव्य आयोजन के लिए साधुवाद दिया वहीं मंदिर पहुंचे लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया यात्रा के संचालन में मुखिया विमल यादव, 20 सूत्री सदस्य अर्जुन हाजरा, टीम बदल के विक्रम पत्रलेख,समाजसेवी संजय राय,चिरंजीवी यादव, मुकेश प्रभात कुमार सिंह भाजपा नेता सुधीर सिंह भाजपा नेता रावत,संजय सिंह,मनोज सिंह धनंजय यादव नंदकिशोर यादव बास्की यादव श्यामसुंदर यादव नागेश्वर हाजरा, प्रदीप यादव विनोद सिंह दौलत पासवान, लाल यादव छोटू कुमार सिंह दीपक झा,रंजीत यादव सहित समिति के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई व्यवस्था के संचालन में बीडीओ रजनीश कुमार,थाना प्रभारी प्रदीप लकड़ा, एएसआई आनंद कुमार सिंह के साथ पुलिस के जवान लग रहे यात्रा इतनी लंबी थी कि एक सिरा काली मंदिर प्रांगण में था तो दूसरा ने सिर अजय नदी पहुंच गया था वहीं मुख्य सड़क से गुजरने वाले सैकड़ो वाहनों पर सवार लोगों ने स्वत अपनी-अपनी गाड़ियों को रोक कर यात्रा में शामिल लोगों का उत्साह बढ़ाया और नमन किया इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति द्वारा बताया गया कि मंदिर से जुड़े 13 गांव के 1100 महिलाओं कन्याओं ने कलश में यात्रा में भाग लिया साथ हजारों की संख्या में उक्त गांव के श्रद्धालु यात्रा में शामिल कलश यात्रा इतनी लंबी थी कि एक छोर मंदिर व दूसरा छोर अजय नदी घाट पहुंच गई थी करीब आधे घंटे तक प्रशासन को कड़ी मशक्कत के बाद सड़क पर करवाया गया समिति के सदस्यों ने बताया कि मंदिर प्रांगण में कई भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो तिथि वार निश्चित है आम लोगों से अपील की गई है की भक्ति रस का आनंद लेने को लेकर मंदिर पहुंचे
Posted inJharkhand