दिल्ली – युवाओं के लिए सुनहरा मौकाः हवाई यात्रियों की संख्या बढ़कर 30 करोड़ होगी 41 हजार पायलट…

देश में हवाई यात्रियों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। इसके चलते घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 2030 तक बढ़कर 30 करो़ड हो जाएगी। सिंधिया ने कहा कि घरेलू यात्रियों की संख्या जो 2014 में 6 करोड़ थी, वह कोविड से पहले बढ़कर 14.5 करोड़ और 2023 में यह बढ़कर 15.3 करोड़ पहुंच गई। मंत्री ने कहा कि भारत संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बाद दुनिया में विमान का सबसे बड़ा खरीदार बन गया है। हवाई यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ने से भारत को अगले 20 साल में 2,840 नए विमानों और 41,000 पायलटों की जरूरत होगी। एयरबस भारत और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रेमी मेलार्ड यह अनुमान जताते हुए कहा कि साथ ही देश में 47,000 तकनीकी कर्मचारियों की आवश्यकता भी होगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *