गणतंत्र दिवस परेड इस बार कुछ खास होने वाली है। इस बार कुल 51 विमान परेड में शामिल किए जाएंगे। इनमें सबसे खास बात ये है कि इसमें 29 लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे, जिनमें से कुछ को महिला पायलट भी चलाएंगी। IAF के विंग कमांडर मनीष ने बताया कि परेड में 8 परिवहन विमान, 13 हेलीकॉप्टर और एक विरासत विमान भी शामिल होंगे। सी-295 परिवहन विमान पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगा। इसी के साथ भारतीय वायुसेना 1971 में पाकिस्तान पर विजय के प्रसिद्ध टैंगेल एयरड्रॉप को भी चित्रित करेगी, जिसमें एक डकोटा विमान और दो डोर्नियर टैंगेल फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। वहीं, महिला लड़ाकू पायलट गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट का हिस्सा होंगी।
Posted inDelhi