चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान IND vs AFG के बीच रोमांचक मुकाबले में दो सुपर ओवर शुरू होते ही रोमांच और ज्यादा बढ़ गया। सुपर-ओवर के बाद डीजे ने मोये-मोये गाना चलाया, जिस पर विराट कोहली Virat Kohli ने डांस किया। कोहली का डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही कोहली के डांस से स्टेडियम में मौजूद फैंस की खुशी देखते ही बन रही थी।
Posted inDelhi
बेंगलुरु – मोये-मोये पर Virat Kohli का मजेदार डांस सोशल मीडिया पर वायरल ये मजेदार वीडियो।
