मुंगेर: शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन बैजनाथ बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह तथा जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा जहां लघु नाटक के माध्यम से शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक करने का संदेश दिया गया वहीं जिले में विभिन्न विधाओं में सफल छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अश्विनी कुमार सहित शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं विद्यालय के प्रधान एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि छात्राओं एवं अभिभावकों की उपस्थिति एवं गर्मजोशी देख यह परिलक्षित कर रही है कि अब अभिभावक भी बेटियों के शिक्षा के प्रति सजग और तत्पर हो रहे हैं। बच्चियों के द्वारा लघु नाटक के माध्यम से बेटियों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न तरह की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया है वह काबिले तारीफ है। इससे यह स्पष्ट होता है कि आज बच्चियां/छात्राएं पढ़ाई के साथ साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति कितनी जागरूक और परिपक्व हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कृतसंकल्पित है कि जिले के ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक कर उन्हें इस तरह शिक्षित कर दिया जाए कि वे प्रत्येक क्षेत्र में अपनी शिक्षा और प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य का नाम देश स्तर पर रौशन करें। बच्चियों की प्रतिभा उनकी क्षमता को स्पष्ट प्रदर्शित कर रही है कि वे शिक्षा के माध्यम से अपने जिले का ही नहीं बल्कि राज्य का नाम रोशन करने के लिए कृतसंकल्पित हैं। बच्चे की अच्छी परवरिश हो उसके लिए राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बाल्यावस्था से लेकर युवावस्था तक उन्हंे सुविधाएं दे रही है। उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए अभिभावकों को भी अवगत कराया तथा अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने और शिक्षा के लिए उन्हें एक अच्छे माहौल देने की अपील की।
Posted inBihar