जी हां ज्ञानदेव यशवंतराव पाटिल,जो की बिहार सहित कई पूर्वी राज्यों के राज्यपाल रह चुके,जिनके नाम से विश्वविद्यालय,स्टेडियम, कॉलेज जैसी कई संस्थाएं चल रही है,उन्ही के नाम पर खोले गए डी वाई पाटिल इंटरनेशनल स्कूल, जो की धनबाद के मेमको मोड में जबरजस्त आगाज़ करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में , कला में स्पोर्ट्स में , अनुशासन और नैतिकता में सबको चौका दिया है। मौका था स्थापना दिवस का जहां मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं राज सिन्हा धनबाद के विधायक ने इस स्कूल को धनबाद के लिए किसी उपलब्धि से कम न बताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । एक ही वर्ष में 500 से अधिक स्ट्रेंथ,आधुनिक और प्रायोगिक शिक्षा, स्मार्ट क्लासरूम , और विश्वस्तरीय शिक्छक शिक्छिकाए जैसी अन्य सुविधाएं सचमुच इसे इंटरनेशनल बनाती हैं। स्थापना दिवस के मौके पर हज्जारो की संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति देर रात तक वो भी कड़कड़ाती ठंड में उनकी संतुष्टि की कहानी कह रही थी
Posted inJharkhand