मुंगेर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में अपराधियों ने गुरुवार की देर शाम गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में एक 28 साल के युवक के पेट में गोली लगी है। घायल युवक को इलाज के लिए परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल युवक का सफिया सराय स्थित मुंगेर इमरजेंसी अस्पताल में इलाज जारी है। गोली से घायल युवक की पहचान शंकरपुर गांव निवासी भूपन यादव का 28 वर्षीय बेटा अमन कुमार के रूप में हुई है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉक्टर रुपेश कुमार द्वारा घटना की पुष्टि करते हुए बताया गया की गोली युवक के पेट में लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना के संबंध में गोली से घायल युवक के बड़े पापा शिव शंकर यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही एक दबंग छोटन कुमार गांव में 1 जनवरी से लगातार शराब पीकर उत्पाद मचा रहा था। तभी हम लोगों द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई। पर सूचना देने के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण युवक द्वारा आज गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर मेरे भतीजे को घायल कर दिया गया। अमन के बड़े पापा शिव शंकर यादव ने बताया कि गुरुवार की देर शाम घर के बाहर अमन आग ताप रहा था तभी छोटन ने गोली मार दी।
Posted inBihar