बिश्रामपुर।पलामू।आज दिनांक 17/01/24 को बिश्रामपुर के बरवाडीह में युवा अम्बेडकर क्लब बरवाडीह फुटबॉल टीम के सदस्यों के बीच मे ड्रेस एवं फुटबॉल का किया गया वितरण। वितरण का यह पुनीत कार्य बसपा प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता के शुभ हाथों से किया गया।वितरण पश्चात मेहता ने हौसला बुलंदी व लक्ष्य प्राप्ति हेतू कई सूत्रों का उल्लेख किया।उन्होंने कहा कि निरंतर और पूर्ण विश्वास के साथ किया गया कार्य सदैव ही अच्छा फल देने वाला होता है। टीम के सदस्यों ने भी उनकी बातों को सुनते हुए ऊर्जान्वित होकर दृढ़ संकल्पित हुए ।
Posted inJharkhand
पलामू – बसपा प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता ने फुटबॉल टीम के सदस्यों के बीच ड्रेस एवं फुटबॉल का किया…
