थाईलैंड की एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट होने की खबर सामने आई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक धमाके में लगभग 23 लोगों के मारे जाने की खबर हैं। धमाके में घायल हुए लोगों को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, पटाखा फैक्ट्री में आग किन कारणों से लगी है, उसको लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। फैक्ट्री के कई हिस्सों में लगी आग को अभी भी बुझाए नहीं जा सका है। इसके लिए सेवा की मदद ली जा रही है। अभी तक पता नहीं चल पाया है कि यह विस्फोट किस वजह से हुआ है। इसी फैक्ट्री में 1 साल पहले भी विस्फोट हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और तीन घायल हो गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को हुए विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि 100 मीटर के दायरे में मालवा फैल गया जहां हर जगह मानव अवशेष बिखरे हुए थे।
Posted inNational