अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद लोग अपने-अपने तरीके से रामलला के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब वाराणसी की स्केटर सोनी चौरसिया अयोध्या के लिए निकल पड़ी हैं. वह कड़ाके की ठंड के बीच स्केटिंग करते हुए राम नगरी पहुंचेंगी. सोनी चौरसिया काशी से अयोध्या का 228 किलोमीटर का सफर चार दिनों में पूरा करेंगी. वह बाबा कालभैरव और काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर काशी से निकली हैं. इस दौरान जोर-शोर से उन्हें विदाई दी गई. रास्ते में भी लोग उनका स्वागत कर रहे हैं.
Posted inNational uttarpradesh
वाराणसी – स्केटिंग करते हुए रामलला के दर्शन करने जा रहीं सोनी चौरसिया कड़ाके की ठंड में पूरा …
