लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की हाजीपुर सीट का पेच और उलझता नजर आ रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान अपने पिता की परंपरागत सीट रही हाजीपुर से अपनी माता रीना पासवान को चुनाव लड़ाने का ऐलान कर चुके है.अब चिराग अपनी माताजी को मंच पर लेकर आ गए हैं. चिराग ने लोगों से इस बार अपनी पार्टी के पक्ष में रिकॉर्ड वोटिंग की अपील की. चिराग का अपनी माताजी को मंच पर उतार लाना, अपनी पार्टी के पक्ष में रिकॉर्ड मतदान की अपील करना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि वह अपने पिता के गढ़ हाजीपुर में खुलकर खेलने की तैयारी में है. दरअसल, चिराग पासवान ने हाजीपुर में एक बड़ी रैली को संबोधित किया. चिराग ने इस रैली को संबोधित करते हुए दो बार अपने पिता की रिकॉर्ड अंतर से जीत को भी याद किया और यह उम्मीद भी जताई कि हाजीपुर की जनता इस बार लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए जब वोटिंग करेगी, नया रिकॉर्ड बनाएगी. उन्होंने अपने पिता रामविलास को मिले हाजीपुर की जनता के प्यार का भी जिक्र किया और यह मंशा भी जता दी कि वह इस बार यहां से अपनी माता रीना पासवान को चुनाव मैदान में उतारना चाहते हैं
हाजीपुर – मंच पर मां Hajipur में Chirag Paswan ने एक ही दांव से BJP और चाचा पारस पर बढ़ाया इमोशनल…
