ग्वालियर के थाटीपुर थाना इलाके में रहने वाला एक व्यापारी, गुरुग्राम की एक फर्जी कंपनी के झांसे में आ गया और उसने ग्वालियर में फ्रेंचाइजी लेने के लिए कंपनी के खाते में ₹10 लाख जमा भी करा दिए। बाद में पता लगा कि जिस कंपनी के खाते में जमा रुपए कराए गए हैं। उस कंपनी द्वारा कई लोगों से इस तरह की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने थाटीपुर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। वही एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि मयूर नगर निवासी व्यापारी संदीप मिठास ने गुरुग्राम की जीजीजे सर्विस कंपनी का ऐड देखकर कंपनी के डायरेक्टर संजीव शर्मा और योगराज शर्मा से चर्चा की थी जिसके बाद दोनों डायरेक्टरों ने संदीप को ग्वालियर में फ्रेंचाइजी के बदले 20 लाख रुपए जमा कराने की बात कही गई थी जिसमें से 10,00,000 रुपए फरियादी संदीप मिठास ने कंपनी के खाते में जमा करा दिए लेकिन आरोपियों द्वारा ना तो कोई प्रोडक्ट उन्हें दिया गया। और ना ही कोई सामान भेजा गया जबकि फरियादी ने फ्रेंचाइजी मिलने के बाद वेयरहाउस भी किराए पर ले लिया था जिसमें भी फरियादी को काफी नुकसान हुआ। आरोपियों द्वारा पिछले 1 साल से फरियादी को झूठे आश्वासन दिए गए ऐसे में परेशान होकर फरियादी संदीप मिठास ने थाटीपुर थाने में दोनों डायरेक्टर संजीव सिन्हा और योगराज शर्मा पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है पुलिस फिलहाल विवेचना कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Posted inMadhya Pradesh