उद्भव’ एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद के सयुक्त तत्वावधान में ग्वालियर में’अंतर्राष्ट्रीय साहित्य उत्सव’’ का शुभारम्भ 27 को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। साथ ही राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ती अरूण कुमार मिश्रा समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। बता दे की उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के अध्यक्ष डॉ केशव पांडे ने बताया कि इस आयोजन में बलवन्त शांतीलाल जानी (कुलाधिपति डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय वि.वि. सागर) एवं डॉ. परीन सोमानी (इंग्लैड) एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराडकर भी शामिल होने ग्वालियर आएंगे। वही पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक श्रीधर पराडकर और सचिव दीपक तोमर भी मौजूद रहे। साहित्य के इस महाकुम्भ में साहित्यकार जगदीश तोमर, महेश कटारे, भगवान स्वरूप चैतन्य, सुरेश नीरव एवं प्रकाश मिश्र को सम्मानित किया जायेगा । तो वहीं सांस्कृतिक क्षेत्र में ग्वालियर का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर रौशन करने पर पीयूष मिश्रा प्रसिद्ध बालीवुड एक्टर, निदेशक को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जायेगा । कार्यक्रम में समस्त साहित्य अनुरागी सादर आमंत्रित हैं।
Posted inMadhya Pradesh