कोयला से जुड़े बांग्ला भाषा की एक फिल्म बननेे वाली है। जिसको लेकर बांग्ला फिल्म के सुपरस्टार एवं तृणमूल कांग्रेस के सांसद देव मंगलवार को शिल्पांचल में दिखे। पहले वह ईसीएल के सोनपुर बाजारी एरिया के खुली खदान को देखने पहुंचे। इसके पश्चात वे कुनुस्तोड़िया एरिया के विभिन्न कोलियरी के खदानों का दौरा किया। फिल्म के सिलसिले में मंगलवार की दोपहर सोनपुर बजारी प्रोजेक्ट के खुली खदान के व्यू पॉइंट से खदान को देखा। वहां उसके साथ सोनपुर बजारी प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक आनंद मोहन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने वहां करीब आधा घंटा बिताया और कोयला खनन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जाना। परियोजना महाप्रबंधक आनंद मोहन ने कहा कि देव ने परियोजना का दौरा करने की इच्छा व्यक्त की। ऐसे में उन्हें खुली खदान वाली कोयला खदानों के विभिन्न हिस्सों का दौरा करने की व्यवस्था की गई थी। दोपहर करीब दो बजे वह व्यू प्वाइंट पर पहुंचे, जहां से उन्होंने पूरा प्रोजेक्ट देखा। चूंकि मंगलवार को पूरा कार्यक्रम पूरी तरह से गुप्त था। उनके आने के बारे में किसी को कुछ पता नहीं चल सका इसलिए लोगों की भीड़ ज्यादा नहीं हुई। उसके बाद उन्होंने जामुड़िया की श्याम सेल कारखाना पहुंचे वहां फिल्म की शूटिंग के विषय में बातचीत की। इसके पश्चात वे कुनुस्तोड़िया एरिया के खुली खदान का दौरा किया। वहां लोगों सूचना मिलने से कुछ लोगों तथा स्कूल कि छात्राए वहाँ पर देव को देखने के लिए प्रवेश द्वार पर लोगों कि भीड़ जमा हो गया। जैसे देव प्रवेश द्वार पर पास आए.वहां कुछ स्कूली छात्राएं पहुंच गई एवं उन्होंने देव से ऑटोग्राफ लिया ऑटोग्राफ मिलने से छात्राएं बहुत ख़ुश नजर आई। इसके पश्चात देव वहां से चले गए।
Posted inWEST BENGAL