इग्नू विश्वविद्यालय का एक केंद्र अब आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देवघर देवीपुर एम्स में खुल गया है।जिसका विधिवत उद्घाटन मंगलवार को बीजेपी के गोड्डा लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे , इग्नू के रीजनल डायरेक्टर सरोज और एम्स के निर्देशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इग्नू का सेंटर एम्स के खुलने से एम्स के छात्र-छात्राओं को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। इस स्टडी सेंटर में ऐसे वोकेशनल कोर्स रखे गए हैं जो बेहद ही जरूरी है ।एम्स में पढ़ाई करते हुए मेडिकल छात्र इग्नू स्टडी सेंटर में दाखिला लेकर वोकेशनल ट्रेनिंग का भी कोर्स कर सकते हैं ।
Posted inJharkhand