तीसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलकडीहा धाम से राम जन्मभूमि अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुक्रवार को अलकडीहा धाम से विशाल अक्षत कलश यात्रा व झांकी निकाला गया. जिसमें 251 महिलाये व युवती भी पताका लेकर शामिल थे. वहीं इस अक्षत कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या लोग शामिल हुए और जय श्री राम के नारों के साथ अक्षत कलश यात्रा ठाकुर मोड़, ऐमोसीपी, मुकुंदा, तिरंगा मोड, कुसमाटांड़ दुर्गा मंदिर होते हुए कोलडंप हनुमान मंदिर पहुंची। इसके बाद वापस अलकडीहा धाम पहुंची। जिसके बाद र्वेदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश का पूजा अर्चना किया गया इस दौरान जय श्री राम के नारों से आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो गया. अलकडीहा धाम शिव मंदिर में महाप्रसाद वितरण किया गया. साथ ही भंडारा का भी आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर कोलडंप हनुमान मंदिर से भी अक्षत कलश यात्रा निकाली गयी। इस मौके पर मुख्य पुजारी विकास ठाकुर, मंदिर कमेटी अध्यक्ष जयंती सिंह, हीरालाल मोदक, राहुल मुखर्जी, सुनील मोदक,मिंटू साव आदि सैकड़ों भक्तजन उपस्थित थे।
Posted inJharkhand