प्रखंड केरेडारी के ग्राम पंचायत हेवई के अंतर्गत SVN लर्निंग अकेडमी में वार्षिक उत्सव सह वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया! कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से मसाल एवं दिप प्रज्वलित कर किया गया!वार्षिकोत्सव में मुख्य अथिति मुखिया भारती देवी , विशिष्ट अतिथि मीनू महतो, चंद्रदेव साव आये हुवे थे!वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे नन्हे बच्चों के द्वारा मार्च पास ,रिले रेस , 75 मीटर की दौड़, डांस ,मेढक दौड़ , तीन पैर की दौड़ , बोरा दौड़ एवं तरह तरह की स्पोर्ट्स किया गया!खेलकूद के बीच बीच मे नन्हे नन्हे बच्चीयों के द्वारा डांस करके लोगो को अपने भारतीय संस्कृति को बचाये रखने का संदेश देते रहे!वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम में पहला ,दूसरा , तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे बच्चीयों को पुरस्कृत किया गया!मौके पर स्कूल के सभी छात्र – छात्रओं को मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दुबे ने कॉपी और पेन देकर सभी बच्चों को हौसला बढ़ाया!मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दुबे ने बच्चों एवं अभिभावक को सम्बोधित करते हुवे कहा कि इस स्कूल में समय समय के अनुसार तरह तरह की कार्यक्रम किया जाता है, इस स्कूल में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाती है, शिक्षा के साथ साथ बच्चों में शारिरिक विकास , मानसिक विकास को लेकर कई तरह की कार्यक्रम लगातार होते आ रहा है! चंद्रदेव साहू ने बच्चों को सम्बोधित करते हुवे कहा की आज के बच्चे ही कल के भविष्य है!अनुशासन ही देश को महान बनाता है जो कि इस स्कूल की बच्चों में कूट कूट के भरा हुआ है!वाकई में इस स्कूल के बच्चे – बच्चीयों आगे चलकर एक सभ्य नागरिक बनकर समाज का नाम रौशन करेंगे! मौके पर मुखिया भारती देवी , मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दुबे , मीनू महतो , चंद्रदेव साहू , लालजीत कुशवाहा , अनिल कुशवाहा , मो जिलानी , महेंद्र महतो , स्कूल के सभी शिक्षक – शिक्षिका , बच्चे , अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे!
Posted inJharkhand