विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर मंथन चल रहा है. इस बीच कांग्रेस पार्टी आज आम आदमी पार्टी के साथ बैठक करने जा रही है. इस मीटिंग में AAP की तरफ से 4 नेता पहुंचने वाले हैं. आम आदमी पार्टी की तरफ से राघव चड्ढा, संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज और आतिशी कांग्रेस के साथ मीटिंग के लिए जाने वाले हैं. AAP से जुड़ें सूत्रों का कहना है कि आज की बैठक में भी दिल्ली, गोवा, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के लिए सीट शेयरिंग पर ज्यादा फोकस रहेगा. बता दें कि इससे पहले 8 जनवरी को भी आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हो चुकी है।