रेल यात्रियों की परेशानी दूर नहीं हो रही है। बृहस्पतिवार को राजधानी व हमसफर एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की लगभग 39 ट्रेनें घंटों देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं। इस कारण कई ट्रेनों का प्रस्थान समय बदलना पड़ रहा है। दिल्ली से चलने वाली अधिकांश राजधानी एक्सप्रेस विलंब से रवाना हुईं। सबसे अधिक अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस 6.30 घंटे लेट चल रही है।
नई दिल्ली – रेल यात्रियों को रुला रहा कोहरा, छह घंटे से भी ज्यादा देर से चल रहीं ट्रेनें; दिल्ली..
