नेहरू युवा केंद्र धनबाद द्वारा पी के रॉय मेमोरियल कॉलेज, धनबाद में एनसीसी, एनएसएस एवं नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों हेतु यातायात एवं परिवहन विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा तथा अन्य अतिथियों के रूप में कॉलेज की प्राचार्य डॉ कविता सिंह , क्षेत्रीय प्रचार प्रसार अधिकारी श्री ओंकार पांडे, सहायक प्राध्यापक श्री संजय कुमार सिंह , ज़िला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे । युवाओं के उन्मुखीकरण हेतु प्रशिक्षक के रूप में ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री अजय मिंच एवं रोड सेफ्टी मैनेजर श्री सुनील कुमार ने अपनी भूमिका निभाई। माननीय विधायक द्वारा युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें यातायात के समय जोश के साथ होश ना खोने की अपील की गई। उन्होंने युवाओं से यातायात संबंधित सभी नियमों का अनुपालन करते हुए एक बेहतर नागरिक बनने की प्रेरणा दी । उन्होंने युवाओं को माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के लक्ष्यों से अवगत करते हुए 2047 तक उसे पूरा करने में युवाओं से एक सकारात्मक भूमिका निभाने की अपेक्षा की । कॉलेज की प्राचार्य डॉ कविता सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं में मानवीय भूलों की भूमिका को रेखांकित किया। । ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री अजय मिंच एवं रोड सेफ्टी मैनेजर श्री सुनील कुमार द्वारा यातायात एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं से युवाओं को अवगत कराया गया । इस अवसर पर सड़क सुरक्षा कोषांग, परिवहन एवं यातायात विभाग, धनबाद द्वारा युवाओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों से अवगत कराने हेतु बुकलेट प्रदान किया गया ।कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागी युवाओं द्वारा युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के पोर्टल मेरा युवा भारत पर रजिस्ट्रेशन का कार्य भी किया गया । केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री रवि कुमार मिश्रा ने बताया गया कि उपरोक्त कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सड़क सुरक्षा के आयामों से अवगत करना था। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र धनबाद द्वारा परिवहन एवं यातायात विभाग के सहयोग से 11 से 17 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है ।
Posted inJharkhand