देवघर प्रखंड के मानिकपुर मौज अंतर्गत प्रधान के गलती से दलित समुदाय के लोगों को जमीन की भागीदारी से दूर होना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि मानिकपुर मौजा के प्रधान द्वारा प्लॉट नंबर 130 में 350 एकड़ परती कदम जमीन के जगह 500 एकड़ का पट्टा काट दिया गया है ।जिससे लोगों को भूमि का अंदाज़ नहीं लग पा रहा है कितना जमीन किसका है। गौरतलब हो की प्रधान ने मोदी, मुसहर ,मंडल जाति के नाम से पट्टा काटा है। जबकि 350 एकड़ जमीन ही है उसमें 500 एकड़ का पट्टा कटना कहीं से भी कानूनंन सही नहीं है ।वही मुशहर समाज के लोग जो दलित हैं उन्हें जमीन का हिस्सा नहीं मिल पा रहा है। ये लोग अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं और दबंग प्रकृति के लोग भूमि का घेराबंदी कर बेच रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में जिला प्रशासन को आगे आने की जरूरत है, ताकि सरकार द्वारा पट्टा दिए गए दलित समुदाय के लोगों को वासोवास कराया जा सके।
Posted inJharkhand