भिखारियों ने अपनी एक दिन की कमाई दे दी. बुजुर्ग लोग, जिनमें से ज्यादातर की उम्र 90 साल से ज्यादा थी, उन्होंने अपनी पेंशन का एक हिस्सा दान में दे दिया. किन्नर समाज ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एक आदिवासी महिला ने पड़ोस से 11 रुपये उधार लिए और उसे दान में दे दिए । विश्व हिंदू परिषद ने 2021 की जनवरी-फरवरी में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए अभियान शुरू किया था। इस दौरान 20 लाख से ज्यादा वॉलेंटियर ने 12.7 करोड़ परिवारों तक पहुंचकर चंदा इकट्ठा किया था।