इंग्लैंड में एक ही रात में मौसम ने ऐसी करवट बदली कि लोग कांपने लगे. सड़कों, घरों, बिजली के खंभों हर कहीं बर्फ ही बर्फ गिरी दिख रही है. तापमान गिर कर माइनस 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया सर्दी में अचानक आए मौसमी बदलाव को तकनीकी भाषा में Snow Bomb कहते हैं. यानी बर्फ का बम फूटना. एकदम से तापमान गिर जाता है. ठंडी हवाएं चलती हैं. लगातार बर्फबारी होती रहती है. लाखों ब्रिटिश लोग अचानक हुए इस मौसमी बदलाव से परेशान हो गए. दक्षिणी इंग्लैंड और साउथ वेल्स में स्थिति ज्यादा खराब है. लंदन और दक्षिण-पूर्वी इलाकों भी भयानक बर्फबारी देखनें को मिली है
Posted inNational