महाराष्ट्र की सियासत में बुधवार (10 जनवरी) को बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला, जब विधानसभा स्पीकर ने शिवसेना (शिंदे गुट) को असली शिवसेना करार दिया. इस फैसले को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब गुट) पचा नहीं पा रहा है. यही वजह है कि शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बड़ा हमला बोलते हुए गुरुवार (11 जनवरी) को कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बीजेपी के गुलाम हैं. शिंदे के बेटे भी सांसद हैं, क्या उनको यहां परिवारवाद नहीं दिखता है. संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे को परिवार की बात नहीं करनी चाहिए. उनका बेटा भी सांसद है. उद्धव ठाकरे ने उनके बेटे को उम्मीदवार बनाया था. सीएम शिंदे ने जिला प्रमुख की उम्मीदवारी काटकर अपने बेटे के लिए उम्मीदवार बनाई है. शिवसेना नेता ने पूछा कि क्या इसे परिवारवाद नहीं कहना चाहिए.