मणिपुर सरकार ने लीमाखोंग पावर स्टेशन से बड़ी मात्रा में ईंधन के रिसाव (Fuel Leak) की सूचना मिलने के बाद सभी संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई करने को कहा है. फ्यूल लीक होने के बाद इंफाल घाटी से गुजरने वाली नदियों में तक फैल गया है. वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि अधिकारी ईंधन रिसाव के बाद नदीं के किनारे पर गए हैं. रिसाव के बाद कुछ स्थानों पर नदी की धारा में हल्की आग तक लग गई.
Posted inNational
मणिपुर – मणिपुर में पावर स्टेशन से फ्यूल लीक नदी के पानी पर फैले तेल में लगी आग इलाके में अलर्ट .,..
