उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के पीछे भले ही देश की आबादी का बड़ा हिस्सा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अहम कारक मान रहा हो, मगर उनकी पार्टी के सीनियर नेता ने पीएम के एक्शन (मंदिर के संदर्भ में) को लेकर सवालिया निशान लगाया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि रामजन्मभूमि का मामला जब सुप्रीम कोर्ट में अंत के नजदीक था, तब मोदी ने उसमें देरी करने की कोशिश की थी. मंदिर के निर्माण के लिए असल में सुप्रीम कोर्ट और तत्कालीन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) रंजन गोगोई समेत बाकी जजों को शुक्रिया अदा किया जाना चाहिए.