बिजनेसमैन गौतम अडानी ने बुधवार (10 जनवरी) को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में राज्य में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का ऐलान किया. इसमें मुख्य रूप से एक ‘ग्रीन एनर्जी पार्क’ का निर्माण शामिल है, जिसे स्पेस से भी देखा जा सकेगा. गांधीनगर में हो रहे वाइब्रेंट गुजरात समिट में हिस्सा लेने के लिए गौतम अडानी के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी आए. वाइब्रेंट गुजरात समिट को संबोधित करते हुए गौतम अडानी ने कहा कि इस समिट को संबोधित करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं इस बात को लेकर काफी गर्व महसूस करता हूं कि इस समिट के सभी संस्करण का हिस्सा बनने का मौका मुझे मिला है. उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असाधारण दृष्टिकोण की अभिव्यक्ति है. इसने एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन को प्रज्वलित किया, जिसकी वजह से हर राज्य एक-दूसरे के सहयोग से आगे बढ़ रहा है