जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और जेकेएनसी के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 6 सीट हैं हमलोग इंडिया एलायंस 5 मिनट के अंदर फैसला कर लेंगें. हमलोग लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे है. अभी हमारे चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी के अंदर कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन को उत्तर प्रदेश, केरल, पंजाब और दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर काम में तेजी लानी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयोग पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में चुनाव कराने का फैसला चुनाव आयोग का है. वह काम कोर्ट कर रहा है. चुनाव आयोग को शर्म आना चाहिए. वहीं जम्मू-कश्मीर की बिजली राजस्थान को मिलने पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव होने दीजिए. राज्य में सरकार बनने दीजिए. यहां की बिजली राजस्थान को नहीं मिलेगी