पांडवेश्वर विधानसभा के बहुला ग्राम पंचायत अंतर्गत जामबाद में आर ओ वाटर प्लांट एवं मां पद्मावती मंदिर के समीप बस स्टैंड का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सदस्य अनुभा चक्रवर्ती ने किया इस विषय में बहुला ग्राम पंचायत के उप प्रधान वीर बहादुर सिंह ने कहा कि बहुला ग्राम पंचायत के द्वारा दिया हुआ राशि एवं ईसीएल के सहयोग से लगभग 14 लाख रुपया की बजट से वाटर प्लांट लगाया गया है इस वाटर प्लांट से यहां के स्थानीय लोग शुद्ध पीने का पानी व्यवहार कर पाएंगे इसके अलावा मां पद्मावती मंदिर के पास बस स्टैंड बनाया गया है बहुत दिनों से लोगों की मांग थी इसके अलावा पांडवेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने भी पहल की थी इस बस स्टैंड को बनाने के लिए एवं यहां के लोगों की सुविधा के लिए इस बस स्टैंड निर्माण कराया गया है जिससे लोगों को मदद मिलेगी इस मौके पर बहुला ग्राम पंचायत के प्रधान सुहागिन टुडू पंचायत सदस्य उत्तम मिर्धा केकेएससी सर्विस संगठन के सचिन श्यामसुंदर राजभर एवं कृष्णा भुईया जामबाद कोलियरी के प्रबंधक एस हालदार सहित अन्य उपस्थित थे।
Posted inWEST BENGAL