टुसू पर्व झारखंड प्रदेश का मुख्य पर्व है –मंटू महतो , प्रेस विज्ञप्ति — मंगलवार को तोपचांची प्रखंड युवा एकता मंच की ओर से “टुसु शोभा यात्रा”का आयोजन हुआ.यह ‘टुसू शोभा यात्रा’ स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो एवं स्वर्गीय टेकलाल महतो के स्टैचू मानटांड से शुरू हुआ जो तोपचांची,जीटी रोड,हटिया मैदान, तोपचांची थाना,सुभाष चौक, वाटर बोर्ड मोड होते हुए लीची बगान के लिए आगे बढ़ा. इसमें डीजे की धुन पर एवं परंपरागत ढोल मांदर के थाप पर बच्चा- बच्ची,महिला-पुरुष,युवा पारंपरिक टुसू गीत संगीत पर जमकर नाच गान करते हुए नजर आए.जगह-जगह लोग शोभा यात्रा में जुटते चले गए और कारवां बनता चला गया.इस कार्यक्रम का नेतृत्व वाणी देवी एवं सदानंद महतो ने संयुक्त रूप से किया.इस शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि मंटू महतो एवं विशिष्ट अतिथि हलधर महतो थे.आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि झारखंड प्रदेश का महान पर्व है,हमें अपने सभ्यता संस्कृति जो विरासत में मिली है.इसे बचाने की जरूरत है,वहीं हलधर महतो ने कहा कि कालांतर में पूर्वजों द्वारा मकर की शुरुआत शोभा यात्रा टुसू के साथ करते थे,लेकिन समय के साथ इसका चलन विलुप्त हो गया था.मगर धीरे-धीरे अब एक बार फिर से इस परंपरा की शुरुआत हुई है.मौके पर वाणी देवी जिला परिषद सदस्य टुसू शोभा यात्रा में शामिल सभी नौजवानों एवं बुजुर्गों का इसकाबाल किया और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी
Posted inJharkhand