आसनसोल – सिंडिकेट राज बंद करो माफिया राज बंद करो माफियाओ को गिरफ्तार करने की मांग को लेकरए…

आसनसोल शिल्पांचल में सिंडिकेट राज को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता दानिश अजीज ने आवाज बुलंद करते हुए राष्ट्रिय राजमार्ग संख्या 2 स्थित बंगाल- झारखण्ड की सीमावर्ती क्षेत्र डिबुरडीह चेकपोस्ट पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. उनका साफ कहना था कि सिंडिकेट राज बंद करो, माफिया राज बंद करो, माफियाओ को गिरफ्तार करो. उल्लेखनीय है कि आसनसोल शिल्पांचल में अवैध कारोबार को लेकर हमेशा मुखर रहे एआईएमआईएम नेता दानिश अजीज ने इसबार सिंडिकेट राज को लेकर मोर्चा खोल दिया है. कोयला माफीया द्वारा वैध कोयले के ट्रैकों से जबरन पैसे वसूली को लेकर दानिश ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. दानिश अजीज ने आरोप लगाते हुए कहा कि गणेश नामक युवक शिल्पांचल के वर्तमान में चर्चित कोयला माफिया तारकेश्वर राय का नाम लेते हुए प्रत्येक दिन वैध कोयला लदे ट्रको से अवैध वसूली कर रहा है. आज ईसीएल सोदपुर क्षेत्र के परबेलिया कोलियरी से निकली एक कोयला लदी ट्रक को चौरंगी में रोककर जबरन उससे पैसे मांगा जाने लगा, चालक द्वारा इनकार करने पर ट्रक के कागजात और कोयला का चालान छीन लिया गया. दानिश अजीज ने कहा कि आए दिन कोयला माफियाओं का रंगदारी और अवैध वसूली बढ़ता जा रहा है. जो कोयला की ट्रक वैध रूप से नियामतपुर रास्ते चोरंगी झारखंड की ओर से आती जाती है, उनसे 3 से 5 हजार रुपये की मांग की जाती है और अवैध पैड लगाने को कहा जाता है, नहीं मानने पर गाड़ियों के चालकों से मारपीट कर परेशान किया जाता है, साथ ही उनके चालान और गाड़ी के पेपर छीन लिया जाता है. गाड़ी को थाने में लगाने की धमकी दी जाती है. उन्होंने प्रशासन से तत्काल मांग किया कि ऐसे अवैध कार्यों को तुरंत बंद किया जाए, नहीं तो आम जनता रोड में उतरेगी, दानिश अजीज ने कहा कि आज खुलेआम कोयला माफिया और उसके गुर्गों द्वारा रंगदारी वसूली जा रही है, जबकि उक्त घटना से महज चंद दुरी पर चौरंगी फाड़ी है, लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है. इसके आलावा सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस और स्थानीय भाजपा विधायक डॉ. अजय पोद्दार, विधायक अग्निमित्रा पाल और भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी इस गंभीर मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे, तो क्या सभी का एक दुसरे से मिलीभगत है. इस दौरान डिबुरडीह चेकपोस्ट करीबन आधे घंटे तक जाम रहा. उसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा आंदोलनकारी को समझा बूझाकर हाइवे को सुचारू करवाया.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *