अयोध्या में नवनिर्मित रामलाल के मंदिर में अजमेर की एक फैक्ट्री में बनी चपाती मेकर मशीनों से वहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोटियां बनेगी। यह मशीन एक घंटे में 1,200 रोटियां बनाएगी। सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी में चपाती मेकर मशीनों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। अयोध्या में भक्तों के लिए बनने वाली भोजन प्रसादी में रोटी बनाने के लिए अजमेर से आठ चपाती मेकिंग मशीन को भेजा गया है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर मशीनों को रवाना किया। उन्होंने कहा कि मां सीता के भोजनशाला में अजमेर से मशीनों के जाने से पुण्य प्राप्त होगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Posted inNational