पाकिस्तान में दोषियों के आजीवन चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को हटा दिया। अब दोषियों के चुनाव लड़ने पर केवल पांच साल का प्रतिबंध रहेगा। आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद नवाज शरीफ के चौथी बार प्रधानमंत्री बनने की राह की बड़ी अड़चन समाप्त हो गई है। नवाज अब चुनाव लड़ सकेंगे। नवाज चुनाव में जीत के प्रबल दावेदार माना जा रहा है कि नवाज की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) आठ फरवरी को होने वाले चुनाव में जीत की प्रबल दावेदार हैं। अगर पीएमएल-एन चुनाव जीती तो नवाज चौथी बार प्रधानमंत्री बन सकते हैं। 74 वर्षीय नवाज को 2017 में भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया था। 2017 से अब तक पांच साल का समय बीत चुका है।
Posted inNational