रानीगंज। बॉय मेला के दौरान काज़ी नजरुल इस्लाम विश्वविद्यालय की ओर से आसनसोल हेरिटेज रिसर्च ग्रुप तथा केएनयु सेतु बंध के सदस्यों ने सोमवार को आसनसोल तथा रानीगंज के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया रानीगंज में बर्न्स एंड कंपनी रानीगंज रेलवे स्टेशन के विभिन्न गुड्स शेड सहित विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का निरीक्षण किया यहां पर के केएनयु के विभिन्न विभागों के छात्रों के अलावा आसनसोल हेरिटेज रिसर्च ग्रुप के सदस्य तथा के एन यू के वाइस चांसलर देवाशीष बनर्जी अंग्रेजी विभाग के अध्यापक शांतनु बनर्जी रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी सहित रानीगंज के कई विशिष्ट व्यक्ति आज के इस हेरिटेज वॉक में सम्मिलित हुए यह रैली रानीगंज रेलवे स्टेशन से निकली और रैली में शामिल लोगों ने रानीगंज के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया इस बारे में शांतनु बनर्जी ने कहा कि आज आसनसोल तथा रानीगंज के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का निरीक्षण किया गया उन्होंने बताया कि रानीगंज में जो बर्न एंड कंपनी थी उसके द्वारा बनाए गए भवनों के अवशेषों को विद्यार्थियों को दिखाए गए इसके साथ ही रानीगंज रेलवे स्टेशन के ब्रिटिश राज के जमाने के गुड्स शेड को दिखाए गए उन्होंने कहा कि आज भी आसनसोल और तथा रानीगंज में ऐसे कई भवन है जो बर्न एंड कंपनी जो सामग्रियां बनती थी उससे बनाए गए थे इनका एक ऐतिहासिक महत्व है आज के इस हेरिटेज वॉक के दौरान काजी नजरूल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को उन हेरिटेज भवनों से अवगत कराया गया उन्होंने बताया कि रानीगंज में एक ऐसा होटल भी है जिसके बारे में प्रख्यात ऐतिहासिक थॉमस कुक ने अपनी किताब में भी जिक्र किया था।
Posted inWEST BENGAL