जापान में एक बार फिर धरती तेज भूकंप के झटके से कांप उठी है। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने कहा कि रविवार को जापान के होंशू के पश्चिमी तट के पास रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है। हालांकि, भूकंप के बाद किसी तरह के हताहत की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। अभी भी इसकी अपडेट की प्रतीक्षा की जा रही है। शनिवार को भी महसूस हुई कंपन जापान के नोटो प्रायद्वीप में भी शनिवार को 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था। मौसम एजेंसी के मुताबिक, यह भूकंप रात 11:20 बजे महसूस किया गया था। दरअसल, 1 जनवरी से लगातार जापान की धरती कांप रही है।
Posted inNational