पीएम नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद से ये जगह दुनिया भर में ट्रेंड कर रही है।यहां की खूबसूरती देख भारतीयों का कहना है कि वो लाखों रुपये खर्च करके मालदीव जाने के बजाय लक्षद्वीप जाना पसंद करेंगे।सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप की इतनी तारीफ होता देख,मालदीव को डर सताने लगा है कि इससे उसकी टूरिज्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लग सकता है।क्योंकि भारतीय बड़ी तादाद में हर साल यहां लाखों रुपये खर्च कर ट्रैवल करने जाते हैं। लक्षद्वीपर को ट्रेंड होता देख मालदीव की ट्रोल आर्मी ने सोशल मीडिया पर इसके विरोध में ट्वीट करना शुरू कर दिया।यहां तक कि मालदीव की सत्ताधारी पार्टी के नेता जाहिद रमीज तक ने भारतीयों का मजाक उड़ाने की कोशिश की।भारतीयों के पैसे से ही मालदीव की अर्थव्यवस्था चल रही है।बावजूद इसके मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मोइजू के सत्ता में आने के बाद से वो लगातार भारत के खिलाफ बोल रहे हैं।ऐसे में जब मालदीव से भी खूबसूरत जगह अपने ही देश में मौजूद है, तो फिर क्यों न यहीं की यात्रा की जाए।
Posted inNational
लक्षद्वीप – टॉप ट्रेंड में Lakshadweep यहां की खूबसूरती देख भूल जाएंगे मालदीव…।
