प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जयपुर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के 58वें सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत के पहले सौर मिशन आदित्य एल1 की सफलता को लेकर जहां एक तरफ वैज्ञानिकों को सराहा तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने भारतीय नौसेना को भी बधाई देते हुए उनकी वीरता और साहसिक उपलब्धि की सराहना की. आदित्य-एल-1 और भारतीय नौसेना की सराहना की भारत के पहले सौर मिशन-आदित्य-एल1 की सफलता और भारतीय नौसेना द्वारा उत्तरी अरब सागर में हाईजैक जहाज से 21 चालक दल के सदस्यों को तेजी से बचाने पर प्रकाश डालते हुए, प्रधान मंत्री ने कहा कि ऐसी उपलब्धियां दिखाती हैं कि भारत इस दुनिया में एक प्रमुख शक्ति के रूप में उभर रहा है. उन्होंने कहा कि आदित्य-एल1 मिशन की सफलता चंद्रयान-3 मिशन के समान है. उन्होंने कहा कि यह भारत की शक्ति और भारतीय वैज्ञानिकों की शक्ति का प्रमाण है. उन्होंने भारतीय नौसेना के सफल ऑपरेशन पर भी गर्व जताया.
Posted inNational