बलियापुर – भावी सांसद धनबाद लोकसभा मायुमो केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगदीश रवानी जी बलियापुर..

भावी सांसद धनबाद लोकसभा मायुमो केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष #श्री_जगदीश_रवानी_जी बलियापुर:हवाई पट्टी मैदान में रविवार को मासस कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें बलियापुर, गोविंदपुर, चंदनकियारी, सिंदरी समेत अन्य इलाकों के कार्यकर्ता शामिल हुए। आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मासस के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक आनंद महतो ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में असमान विकास के कारण यहां के आदिवासी एवं मूलवासी को उनका हक अधिकार नहीं मिल रहा है। पूंजीपति वर्ग हावी है। आदिवासी व मूलवासी जुल्म का शिकार हो रहे हैं। इसके लिए इसके विरुद्ध लोगों को एकजुट होकर लंबी लड़ाई लड़ने की जरूरत है। पूर्व विधायक श्री महतो ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को अभी से ही एकजुट होने व सक्रिय होने की बातें कहीं। सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के जिला कमेटी एवं केन्द्रीय कमेटी को प्रस्ताव भेजकर मायुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी को 2024 लोकसभा चुनाव में धनबाद लोकसभा क्षेत्र में मासस का उम्मीदवार घोषित करने व सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में चन्द्रदेव महतो ऊर्फ बबलू महतो को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग करने संबंधी प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में झारखंड के युवाओं को सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं में 75% युवाओं को रोजगार दिलाने, 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने, कार्पोरेट के इशारे पर झारखंड को वन संपदाओं को नष्ट करने के विरुद्ध 15 प्रस्ताव पारित कर इसके खिलाफ आंदोलन करने की घोषणा की गई। अध्यक्षता गणेश महतो व संचालन देवाशीष पांडेय ने किया। मौके पर मायुमो केन्द्रीय सचिव चन्द्रदेव उर्फ बबलू महतो, मायुमो केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी, प्रहलाद महतो,गणेश चौरसिया, राजाराम रजक, गणेश महतो, अरुण रजवार, सारथी मंडल, हेमलता देवी, देवाशीष पांडेय, राजीव मुखर्जी, प्रहलाद महतो, आनंद महतो, जगदीश रवानी, शकूर सेन, हरिराम रजवार, रतन चंद्र महतो, सीमा देवी, राणा चटराज, सुरेश महतो, लालमोहन रजवार, कालीचरण महतो, मुकुल चंद्र रोहीदास, बिरेंची महतो, सपन महतो, हुबलाल रजवार, संतोष रवानी, कृष्णा महतो, रामप्रसाद रजवार, सुभाष कुमार, हिरेन पाल, मुकेश बाउरी, मंगल महतो, प्रदीप उपाध्याय, राजू महतो, बबलू महतो, चंदन भूमिहार, रोहित महतो, लालमोहन महतो आदि मौजूद थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *