रानीगंज ब्लॉक के तिराट ग्राम पंचायत इलाके के चेलोद हाट में भाजपा आसनसोल दक्षिण ग्रामीण मंडल चार की ओर से एक पथ सभा आयोजित की गई। जिसे विकसित भारत संकल्प सभा का नाम दिया गया। इस पथ सभा में मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल उपस्थित हुए. इसने अलावा आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल, कुल्टी के विधायक डॉ अजय पोद्दार, भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, भाजपा की जिला उपाध्यक्ष आशा शर्मा, राज्य कमेटी के सदस्य कृष्णेन्दु मुखर्जी एवं सभापति सिंह, मंडल अध्यक्ष संदीप गोप आदि उपस्थित थे। इस दौरान भाजपा मंडल की ओर से सभी का स्वागत किया गया। इस दौरान चेलोद हाट तल्ला में एक पार्टी कार्यालय का उद्घाटन मंत्री द्वारा फीता काटकर किया गया। अपने वक्तव्य में जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, अजय पोद्दार एवं अग्निमित्रा पाल ने केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए तृणमूल सरकार पर जमकर हमला बोला।
Posted inWEST BENGAL
रानीगंज – रानीगंज ब्लॉक के तिराट ग्राम पंचायत इलाके के चेलोद हाट में भाजपा का पथ सभा केंद्रीय….
