जमुई : पैसा नहीं था दिमाग खराब हो गया, यही पैसा सुबह दे देते, तो मेरा दिमाग ठीक रहता, उक्त कथन है आरोप लगे रोजगार सेवक बिंदेश्वरी मंडल का। उक्त आरोप को लेकर कमीशन के रूप में लिए गए 12 हजार रुपये के आरोप में रोजगार सेवक बिंदेश्वरी मंडल पर डीएम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। उक्त बातों को लेकर जमुई जिलाधिकारी राकेश कुमार के निर्देश पर बिंदेश्वरी मंडल से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। जिसमें बिंदेश्वरी मंडल द्वारा स्पष्टीकरण के जवाब में बताया गया था कि यह वीडियो ब्लैकमेल करने की नीयत से बनाया गया है। लेकिन विभागीय जांच और 12 हजार रूपए वीडियो में लेते हुए दिखने के कारण रोजगार सेवक बिंदेश्वरी मंडल के स्पष्टीकरण के जवाब को उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी द्वारा निरस्त करने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए रोजगार सेवक को बर्खास्त कर दिया गया। उक्त मामले को लेकर उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी ने बताया कि इस मामले में योजना से जुड़े हुए जेई से भी स्पष्टीकरण की मांग की गई है। यह भी बताते चलें कि वायरल वीडियो में रोजगार सेवक बिंदेश्वरी मंडल द्वारा योजना से जुड़े जूनियर इंजीनियर को भी अकाउंट में पैसे भेजने की बात करते दिख रहे हैं। हालांकि बिंदेश्वरी मंडल लक्ष्मीपुर प्रखंड के नजारी पंचायत में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत थे जिन्हें पैन की सफाई के कार्य में पंचायत के नरेश दास से कमीशन के रूप में रुपए की मांग की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज गति से वायरल हुआ था।
Posted inBihar