कोरोना संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स ने अहम निर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि अगले 15 दिनों तक लोगों को अधिक ध्यान रखना होगा. टास्क फोर्स ने सलाह दी है कि जो मरीज बुखार, सर्दी और खांसी से पीढ़ित हैं, उनके कोविड की जांच करनी जरूरी है. कोविड टास्क फोर्स की बैठक 2 जनवरी को हुई थी. बैठक में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर अहम फैसले लिए गए. कोरोना से संक्रमित होने पर पांच दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना होगा.
Posted inDelhi