सूरत में नए सिविल अस्पताल में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. एक महिला तीन साल की बच्ची के साथ इलाज के लिए अस्पताल पहुंची थी. आरोप है कि वहां एक एक व्यक्ति ने बाथरूम में बच्ची के साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद महिला ने आरोपी की चप्पलों से धुनाई की। दरअसल, एक महिला इलाज के लिए नए सिविल अस्पताल पहुंची थी. तभी उसकी तीन साल की बेटी बाथरूम गई. इस दौरान एक शख्स लेडीज टॉयलेट में घुस गया. उसने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की. बच्ची ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी. इसके बाद महिला ने चप्पल लेकर उस शख्स की पिटाई की।
Posted inGujarat
सूरत – अस्पताल में 3 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ महिला ने आरोपी को चप्पलों से पीटा।
