प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार की स्वामित्व वाली कंपनी बारामती एग्रो और संबंधित संस्थाओं की संपत्तियों पर शुक्रवार को छापेमारी की. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ईडी की यह कार्रवाई महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक से जुड़े कथित घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई है । बारामती, पुणे, औरंगाबाद और अमरावती में कम से कम 6 स्थानों पर ईडी की टीमें तलाशी ले रही हैं. इसमें बारामती शहर में स्थित बारामती एग्रो कंपनी के ऑफिस की जांच भी शामिल है ।
Posted inMumbai